क्रीड़ा भारती द्वारा सूर्य नमस्कार अभियान का हुआ समापन, 55 कार्यकर्ताओं ने तीन हजार से अधिक लगाऐ सूर्य नमस्कार!
सोमवार, 7 फ़रवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) क्रीड़ा भारती द्वारा स्वराज 75 सप्ताह के तहत सूर्य नमस्कार अभियान का समापन सोमवार को वीर सावरकर चौराहे पर प्रातः 7:00 बजे हुआ ।
कार्यक्रम में रेखा गणित की विभिन्न आकृतियां जैसे वृत, त्रिभुज की रचना में 55 कार्यकर्ताओं ने 3000 से अधिक सूर्य नमस्कार किए ।
खंड संघचालक नरेंद्र केलानी ने बताया कि 20 से 27 फरवरी तक गृह संपर्क अभियान एवं स्वराज 75 के विभिन्न कार्यक्रम गुलाबपुरा उपखंड में आयोजित किए जाएंगे।
इस दौरान कार्यक्रम में दीनदयाल गुर्जर , सुनील लड्ढा, शिवनाथ सिंह, प्रेमचंद माली, फुटबॉल कोच अरुण , राम भंवर सिंह सहित प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद थे! सामूहिक कार्यक्रमो एवं घरों पर एक लाख से अधिक सूर्य नमस्कार लगाए गए !