तीन छात्राओं का एन एम एम एस परीक्षा 2021 में चयन
सोमवार, 7 फ़रवरी 2022
फूलियाकलां@मेवाड़ न्यूज़
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फूलिया कलां की तीन छात्राओं का एन एम एम एस परीक्षा 2021 में चयन हुआ। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फूलिया कलां की तीन छात्राओं लक्ष्मी कुमारी रेगर, परी गायन व सुनीता धोबी का एन एम एम एस परीक्षा 2021 में छात्रवृत्ति हेतु चयन हुआ है । प्रधानाचार्य शंकर लाल जाट ने बताया कि चयनित तीनों छात्राओं को कक्षा 9 से 12 तक अध्ययन हेतु लगातार 4 वर्षों तक प्रतिमाह 1000 की राशि 48 माह तक प्राप्त होगी । कुल 48000 की छात्रवृत्ति प्रत्येक छात्रा को प्राप्त होगी ।