भाविप के हुए सर्व सहमति से चुनाव में सुधीर पारीक बने अध्यक्ष व अजमेरा सचिव!
सोमवार, 7 फ़रवरी 2022
गुलाबपुरा ( रामकिशन वैष्णव) भारत विकास परिषद शाखा गुलाबपुरा की एक आम सभा देवनारायण परिसर पर मां भारती एवं विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं राष्ट्र गीत के साथ प्रारंभ हुई व स्वागत उद्बोधन के.डी. मिश्रा ने दिया। चुनाव पर्यवेक्षक राजस्थान मध्य प्रांत के संगठन मंत्री पवन कुमार बांगड़ की देखरेख में सत्र 2022-23 के चुनाव संपन्न हुए जिसमें अध्यक्ष हेतु सुधीर पारीक व
सचिव हेतु अशोक अजमेरा एवं वित्त सचिव हेतु राहुल काबरा का सर्वसम्मति से चुनाव हुआ। परिषद द्वारा सभी भामाशाहों को सम्मान पत्र देकर सम्मान किया गया ।इस अवसर पर गुलाबपुरा शाखा के लगभग 110 परिवारों के 250 पुरूष एवं महिलाएं उपस्थित थे। इस आमसभा में सचिव अध्यक्ष सुधीर पारीक ने वर्ष भर में हुए कार्यों का प्रतिवेदन व लेखा जोखा प्रस्तुत किया । सह सचिव दिनेश छतवानी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से भारत विकास परिषद शाखा द्वारा वर्ष पर्यन्त किए समस्त सेवा व संस्कार के कार्यों की संपूर्ण जानकारी दी जिसकी सभी ने बहुत प्रशंसा की । हैप्पी हावर्स स्कूल के बच्चों ने संगीतमय सूर्य नमस्कार व भामाशाह पर आकर्षक नृत्य नाटिका प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में प्रांतीय पदाधिकारी किशोर राजपाल एवं महावीर अजमेरा व शाहपुरा शाखा के अध्यक्ष जयदेव जोशी का सानिध्य मिला।इस अवसर पर स्थानीय शाखा के सभी पदाधिकारीयों व समस्त सदस्यगण उपस्थित रहे। स्वर साम्राज्ञी भारत रत्न लता मंगेशकर की दो मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजली दी गई ।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के पश्चात पारिवारिक स्नेहभोज आयोजन के साथ सम्पन्न हुआ। पूर्व अध्यक्ष महावीर सोनी ने सभी का आभार जताया।