गोरक्ष सेना राजस्थान के भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष बने योगी!
रविवार, 6 फ़रवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा गोरक्ष सेना राजस्थान के जिलाध्यक्ष बने योगी!
गोरक्ष सेना राजस्थान संस्थापक मंडल की बैठक प्रधान कार्यालय में संपन्न हुई, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष प्रेमसुख योगी ने गोरक्ष सेना जिला अध्यक्ष पद पर भवर नाथ योगी पुत्र सोजी नाथ योगी हुरड़ा को नियुक्त किया गया ।योगी को पूरे भीलवाड़ा जिले में निरंतर संगठन का विस्तार करने की जिम्मेदारी दी गई ।।
इस अवसर पर संस्थापक मंडल सदस्य ओम योगी ,एडवोकेट प्रेम शंकर योगी ,प्रभु लाल योगी, दिनेश योगी, कन्हैयालाल योगी, प्रकाश योगी ,सहित उपस्थित थे ।
गोरक्ष सेना के जिलाध्यक्ष योगी का भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन सुखवाल, भाजपा नेता लड्डू बना रूपाहेली, मंडल महामंत्री देवी लाल गुर्जर, किसान मोर्चा मंडल महामंत्री धर्मी चंद गुर्जर, राकेश शर्मा, प्रभु नाथ योगी, देवकरण योगी, प्रदीप योगी सहित ने माला व भगवा दुप्पटा पहनाकर स्वागत किया ।।