चोरी की कार व सामान बरामद, चार गिरफ्तार।
रविवार, 6 फ़रवरी 2022
चोरी की कार व सामान बरामद चार गिरफ्तार
मेवाड़ न्यूज बस्सी/गंगरार- पुलिस ने चोरी की कार व सामान बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार किया हैं। थानाधिकारी रतन सिंह ने बताया की जिला पुलिस अधीक्षक प्रीती जेन के निर्देश पर अपराध की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत नरेन्द्रसिंह राजेश, कालुराम ने गश्त करते हुए हाईवे स्थित भाग्योदय होटल के पास पहुंचे, जहां एक सफेद रंग की एल्टो कार, जिसके पीछे की नम्बर प्लेट गायब थी, जिसमे चार व्यक्ति बैठे थें, पुलिस को शंका होने पर उक्त एल्टो कार चालक से गाड़ी के कागजात के बारे में पूछा तो उन चारों ने गाड़ी के कोई कागजात नही होना बताया। जब उन लोगों से नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम प्रहलाद पिता बक्शु रेगर उम्र 23 साल निवासी नीम का खेडा थाना माण्डल जिला भीलवाड़ा, राहुल माली पिता शंकरलाल माली उम्र 22 साल निवासी किरो का मौहल्ला, भीण्डर थाना भीण्डर हाल चपरासी कॉलोनी थाना प्रतापनगर जिला भीलवाडा, मनीष कुमावत पिता ललित कुमावत उम्र 21 साल निवासी कपासन रोड भोपलसागर हाल आर के कॉलोनी थाना सुभाष नगर भीलवाडा, भंवर पिता सुखदेव सालवी उम्र 21 साल निवासी नानकपुरा थाना रायला जिला भीलवाडा बताया एल्टो कार की तलाशी लेने पर कार से सदिग्ध समान एक लेपटॉप, एक कम्प्युटर एलईडी, की-बोर्ड, सीपीयु व आठ मोबाइल मिले, उन सभी संदिग्ध सामग्री के बारे मे पुछने पर चारों बहाने बनाते हुए ना नुकर करने लगे। जिस पर पुलिस द्वारा सख्ती से पुछताछ की, तो उन्होंने उक्त कार व सामान चोरी किया हुआ बताया। वहीं कार भीलवाड़ा से कुछ दिनों पुर्व ही चोरी कर कार को बेचनें की फिराक मे इधर-उधर घुमना बताया, पुलिस ने कार व कार मे मिले सामान को जप्त कर चारों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। थाने पर लाकर कड़ाई से पुछताछ करने पर इन चारो द्वारा हाल ही में अब तक कई चोरी की घटनाओं को अंजाम देना बताया। जिसमें आज से चार दिन पूर्व इन चारो व्यक्तियो द्वारा थाना क्षेत्र रायला मे लाम्बिया से एक मोबाइल की दुकान का ताला तोड शटर ऊंचा कर नये व पुराने करीबन 50 मोबाइल तथा एक लेपटॉप, एक कम्प्युटर, एलईडी मय सीपीयु व की - बोर्ड, चार्जर, पॉवरबैक व अन्य छोटे-मोटे चार्जर चोरी करना बताया। वहीं आज से करीबन 6 दिन पुर्व पुलिस थाना सुभाष नगर जिला भीलवाडा के क्षेत्र से एक एल्टोकार सफेद रंग की युआईटी के सामने से चोरी की, ओर करीबन 15 दिन पुर्व प्रतापनगर क्षेत्र से चपरासी कॉलोनी से एक पीकअप चोरी भी की। जो अब पुलिस थाना शाहपुरा भीलवाडा मे जप्त हैं । इन तीनो चोरीयों मे आज तक चारों मुल्जिम गिरफ्तार नही हुए है । इन चोरियों के अलावा चारो विभिन्न प्रकरणो मे गिरफ्तार हो चुके है । प्रहलाद रेगर द्वारा एक साल पूर्व माण्डल थाना क्षेत्र आरजिया गांव से एक ट्रेक्टर चोरी, सात महीने पुर्व पुर थाना क्षेत्र के दरिबा कोटडी से एक ट्रैक्टर चोरी , सात महीने पुर्व थाना सदर भीलवाड़ा के बडामा से एक ट्रेक्टर चोरी करना तथा सात महीने पूर्व ही गंगापुर थाना क्षेत्र से एक बुलेट मोटरसाइकिल चोरी करना सामने आया। एवं भंवरलाल सालवी द्वारा प्रहलाद रेगर के साथ सात महीने पुर्व पुर थाना क्षेत्र के दरिया कोटडी एक ट्रैक्टर चोरी करने की जानकारी सामने आई। आगे की कार्रवाई जारी है।
मेवाड़ न्यूज़ बस्सी गंगरार से महावीर नामधरानी की रिपोर्ट ।