भगवान चारभुजा नाथ की निकली बारात, माता तुलसी से हुआ विवाह
रविवार, 6 फ़रवरी 2022
भगवान चारभुजा नाथ की निकली बारात, माता तुलसी से हुआ विवाह
गंगरार उपखण्ड के ग्राम पंचायत साडास मेे भगवान चारभुजा नाथ का माता तुलसी से विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
पुजारी सूरज वैष्णव ने बताया कि सुबह भगवान का अभिषेक, श्रृंगार, पूजा-अर्चना व महाआरती की गई। दोपहर 11 बजे भगवान की शाही बारात ग्राम भ्रमण को निकली। प्रमुख मार्गों से निकली शाही बारात में ग्रामीण आस्था व श्रद्धा के साथ शामिल हुए। इस दौरान जगह-जगह भगवान की बारात का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। बारात में महिलाएं व युवतियां भगवान की भक्ति में नृत्य करते चल रही थीं। ग्राम भ्रमण के बाद बारात कन्हैया लाल तेली के घर पहुंची, जहां भगवान चारभुजा नाथ का माता तुलसी के साथ विधि-विधान से विवाह कराया गया।
इस दौरान मांगी लाल सुथार, केदार सोमानी, शंकर जाट, मोनु सोमानी, छोटु वैष्णव, बनवारी वैष्णव, गोपाल शर्मा, राजु माली, गोटु सोलंकी, डालचंद माली, रतन सोलंकी, किसन माली, गोपाल जैन, प्रहलाद तेली, देबी लाल तेली, राहुल तेली सहित ग्राम वासी मौजूद थे।
मेवाड़ न्युज चित्तौड़गढ़ से रतन हंसराज