खान्या के बालाजी में नानी बाई का मायरा का आयोजन
शाहपुरा@मेवाड़ न्यूज़|| श्री खान्या के बालाजी महाराज मे चल रहे भक्तमाल कथा मे रविवार को रात्रि में श्री रामदास त्यागी जी महाराज के सानिध्य मे श्री जय जगदंबा नाट्य कला परिषद बाजोली नागौर संचालक जीवराज जी के तत्वाधान में आयोजित श्री भक्त नरसी नानी बाई का मायरा की नागौर के सुप्रसिद्ध कलाकारो ने शानदार प्रस्तुति दी। जिसमे श्री खान्या के बालाजी मंदिर प्रांगण में भक्तो का जन सेहलाब उमड़ा। भक्तों ने आनंद लेते महिलाओं जुमते हुए पंडित भेरू लाल, पुखराज जोशी, गेवर रेबारी, सुनील जैन, मदन खटीक, सुनील शर्मा, अमर सिंह, विक्रम सिंह, रामस्वरूप टेपण, सत्यनारायण सोमानी, शंकर खींची, सत्तू सेन, रवि शंकर, तेजेंदर नरूका, रामस्वरूप चावला, रामस्वरूप खींची, राजेश सोलंकी पार्षद सहित समस्त भक्तगण आनंद लेते हुए। सांय कालीन नरसीजी का मायरो का प्रोग्राम 7:30 साय रात्री बजे से शुरू होगा।