-->
लोक अदालत के लिए जनजागरण हेतु मोबाइल वैन को अपर जिला एवं शेषन न्यायाधीश ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया!

लोक अदालत के लिए जनजागरण हेतु मोबाइल वैन को अपर जिला एवं शेषन न्यायाधीश ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया!

 गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत के जनजागरण के लिए मोबाइल वेन को स्थानीय अपर जिला एंव शेषन न्यायाधीश सरिता मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आगामी 12 मार्च 2022 को आयोजित होने वाली लोक अदालत के लिए जनजागरण एवं ओए सफलता के लिए ग्रामीणों को लोक अदालत में पक्षकारो के आपसी राजीनामे से प्रकरणों के निस्तारण के लिए गांवो में मोबाइल वैन के माध्यम से जागरूक किया जाएगा, जिसके लिए  सोमवार को अपर जिला एवं शेषन न्यायाधीश सरिता मीना ने मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखा रवाना किया । 
 इस अवसर पर अतिरिक्त मुखःय न्यायिक मजिस्ट्रेट शेरसिंह मीना, अभिभाषक संघ अध्यक्ष परमेश्वर शर्मा, अपर लोक अभियोजक कमल जीनगर, एपीपी शमशुल आबेदीन,अधिवक्ता गौतमकुमार बम्ब, प्रदीप रांका, गोपाल अजमेरा, रतनकुमार जैन, शरीफ मोहम्मद गौरी, सुरेश दाधीच,रामदयाल जाट, राधेश्याम झंवर, निसार मोहम्मद, राजकुमार वैष्णव,कुदरत अली, नेकिराज जाट, विवेक बम्ब, सतीश पाराशर सहित अधिवक्तागन मौजूद थे! उक्त जानकारी तालुका विधिक प्राधिकरण के सचिव गिरवर सिंह ने दी ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article