चोरों ने शराब की दुकान को बनाया निशाना लाखों की शराब पर किया हाथ साफ
सवाईपुर@सांवर वैष्णव||सवाईपुर कस्बे से कोटडी रोड पर रेड़वास पर शराब की दुकान को चोरों ने बीती रात को निशाना बनाया और दुकान का शटर तोड़कर चोर दुकान में घुसे जहां से लाखों रुपए की शराब पर हाथ साफ किया | आज सुबह चोरी का पता चला, सूचना पर कोटडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची | रेड़वास चौराहे पर स्थित देसी व अंग्रेजी शराब की दुकान को बीती रात को चोरों ने अपना निशाना बनाया, जहां चोर दुकान का शटर तोड़कर दुकान में घुसे और यहां से तकरीबन 3 लाख रुपए की शराब पर हाथ साफ कर लिया | आज सुबह ग्रामीणों को चोरी की घटना का पता चला, तो दुकानदार को फोन किया | वह मौके पर पहुंचे दुकानदार ने कोटड़ी थाना पुलिस को सूचना दी | सूचना पर कोटड़ी पुलिस थाना दीवान प्रभु सिंह व कांस्टेबल विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे | यहां आस-पास की दुकानों पर लगें सीसीटीवी फुटेज चेक कर रहे | इससे पूर्व भी तकरीबन 1 साल पूर्व चोरों ने दुकान को निशाना बनाया था ||