सप्तमी बंधेज कार्यक्रम की पूर्णाहुति
शनिवार, 26 फ़रवरी 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।कामा में देवनारायण भगवान की सप्तमी बंधेज कार्यक्रम की पूर्णाहुति शनिवार को हुई।शुक्रवार को नीलकंठ महादेव से देवनारायण मन्दिर तक कलशयात्रा निकाली गई।भगवान को बेवाण में विराजित कर धार्मिक भजनों पर श्रद्धालु नाचते-गाते कामा पहुंचे।श्रद्धालुओं ने हवन कुंड में आहुतियां प्रदान की।भंवर गुर्जर ने बताया कि प्रधान कुंड की बोली कामा निवासी भोजराज गुर्जर के नाम 27 हजार 101 रुपए में छूटी।कार्यक्रम में विधायक गोपाल खंडेलवाल, बिजौलियां सरपंच प्रतिनिधि शिव चंद्रवाल, नेवाजी गुर्जर धोरेला,छात्रावास अध्यक्ष सुधीर कोतवाल,अखिल भारतीय गुर्जर महासभा तहसील अध्यक्ष मुकेश गुर्जर, महेंद्र गुर्जर, रंगलाल गुर्जर समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।जिनका समाजजनों द्वारा साफा व माला पहना कर स्वागत किया गया।