स्कूल की दीवारों पर अश्लील भाषा लिखने वाले असामाजिक तत्त्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
शनिवार, 26 फ़रवरी 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।चाँदजी की खेड़ी राउमावि की प्रधानाचार्य मानवी सक्सेना और सरपंच मोहनलाल धाकड़ द्वारा थानाधिकारी को शिकायत कर विद्यालय में क्रीड़ा कक्ष का दरवाजा तोड़ने और दीवारों पर अश्लील भाषा लिखने वाले असामाजिक तत्त्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।शिकायत में बताया कि असामाजिक तत्त्वों द्वारा आए दिन की जाने वाली हरकत से विद्यार्थियों का अध्ययन कार्य प्रभावित होता हैं।वहीं छात्राओं को शर्मिंदगी झेलनी पड़ती हैं।पिछले साल भी इस तरह की घटना हुई थी।जिसे लेकर थाने में शिकायत की गई थी।