ललित सेन यूक्रेन से कल 2:00 बजे पहुंचेगा शाहपुरा
शाहपुरा@मेवाड़ न्यूज़||यूक्रेन और रूस युद्ध में शाहपुरा का मेडिकल छात्र ललित सेन पिता महावीर सेन यूक्रेन के सुमी शहर में बुरी तरह से फस गया था। शाहपुरा के कुल पांच मेडिकल छात्रों में से 4 पूर्व में अपने घर वापसी कर चुके हैं परंतु ललित को अपने घर वापस आने में बड़ा लंबा संघर्ष करना पड़ा, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट रामप्रसाद जाट के अनुसार स्थानीय विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल के अथक प्रयासों व देश के प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री व विदेश मंत्री से लगातार चर्चा किए जाने पर सूमी से ललित को अपने देश पहुंचने का अवसर मिला। ललित कल सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से उदयपुर पहुंचेगा व उदयपुर के प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में ललित को शाहपुरा पहुंचाया जाएगा। शाहपुरा नगर के पांच मेडिकल छात्रों में से चार की पूर्व में वतन वापसी के बाद ललित की शाहपुरा पहुंचने की सूचना पर ललित के माता-पिता परिवार जन समाज व नगरवासियों में खुशी की लहर छा गई है।नगर पालिका शाहपुरा में चेयरमैन रघुनंदन सोनी, पार्षद गण व स्थानीय नेता गण एवं जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में नगर वासियों द्वारा ललित का अपने वतन और घर वापसी पर अभिनंदन किया जाएगा। ललित के पिता पूर्व मंडल उपाध्यक्ष भाजपा महावीर सैन ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्थानीय विधायक कैलाश मेघवाल सहित उन तमाम लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया है जिनकी वजह से ललित की घर वापसी संभव हो सकी है।