-->
धनेश्वर धाम पर आगामी प्रस्तावित कार्यक्रमों को लेकर वैष्णव बैरागी समाज सेवा समिति की आमसभा रविवार को होगी!

धनेश्वर धाम पर आगामी प्रस्तावित कार्यक्रमों को लेकर वैष्णव बैरागी समाज सेवा समिति की आमसभा रविवार को होगी!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  श्री धनेश्वर धाम (फुलिया) में वैष्णव  बैरागी समाज सेवा समिति समस्त चौखला की आगामी कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर रविवार को आम सभा की बैठक होगी!  धानेश्वर धाम फुलियाकंला के तत्वाधान में वैष्णव बैरागी समाज धर्मशाला भवन लोकार्पण के उपलक्ष में प्रस्तावित कार्यक्रम 2 मई 2022 से 9 मई 2022 तक  श्री वानर राज मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा,श्री मदभागवत कथा,दसवा आदर्श नि:शुल्क सामुहिक विवाह सम्मेलन,राष्ट्रीय अधिवेशन सहित  के संदर्भ में दिनांक 13 मार्च 2022 वार रविवार को वैष्णव बैरागी समाज धर्मशाला भवन में प्रात:11.15 बजे आम सभा का आयोजन रखा गया है । समिति अध्यक्ष हरिद्वार दास वैष्णव व सामुहिक विवाह सम्मेलन अध्यक्ष खुशीराम वैष्णव ने बताया कि उपरोक्त  विशाल आयोजन संबंधित सभी व्यवस्थाओं पर विचार विमर्श व चर्चा की जाएगी । समिति के आशाराम वैष्णव पूर्व सरपंच   ने बताया कि सभा मे टेंट व्यवस्था, जल व्यवस्था,  बिजली व्यवस्था, हलवाई व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, माईक व्यवस्था, अन्य व्यवस्थाओं के साथ नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में 51 जोड़ों का पंजीयन होना तय किया है । अब तक 11 जोड़ों की सूची प्राप्त हो चुकी है तथा साथ ही इस  विशाल आयोजन को संम्पादीत होने तक प्रत्येक रविवार को समिति कार्यक्रताओं  की बैठक आयोजीत होती रहेगी ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article