अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिला महिला कार्यकारिणी संगठन का हुआ विस्तार!
रविवार, 27 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
अखिल भारतिय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट की महिला विंग जिलाध्यक्षा माया कंवर राठोड़ ने जिला प्रभारी रजनी कंवर चुंडावत एवं संयोजक कृष्णा कंवर राठौड कि अनुसंशा पर नियुक्तियां प्रदान कर कार्यकार्णी की घोषणा की ।
वरिष्ठ महामंत्री पद पर सोनु राठौड , महामंत्री लाली कंवर चौहान ,प्रवक्ता महक सिंह तोमर ,कोषाध्यक्ष कमलेश कंवर ,प्रचार मंत्री बीनु कंवर ,पवन कंवर, ओडिटर अनिता कंवर चुंडावत ,संगठन मंत्री राजेश कंवर ,प्रेम कंवर ,चन्द्रकांता कंवर ,मुकेश कंवर आदी को नियुक्ति प्रदान की । नव नियुक्त प्रवक्ता महक सिंह तोमर ने बताया कि अखिल भारतिय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के जिला प्रभारी रजनी कंवर चुंडावत के जन्मोत्सव पर आवरी माता मंदिर के पास केक काट कर गरीब बच्चों में वितरण किया गया साथ ही उन्हें भोजन भी करवा कर कपड़े दे कर जन्मोत्सव मनाया गया ।
वही जिलाध्यक्षा माया कंवर ने नवीन कार्यकारिणी कि घोषणा कि गई, जिसमें प्रभारी ने नवीन पदाधिकारी बहनों के टिका लगा , माल्यार्पण कर स्वागत किया तो जिलाध्यक्षा ने सभी को माला पहना कर नियुक्ति प्रदान कि गई । उक्त मौके पर प्रदेश महामंत्री एवं जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह जामोला ने सभी नवनियुक्त महिला पदाधिकारियों को बधाई दी तथा साथ ही जिला प्रभारी रजनी कंवर जी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा भेंट कर दी उक्त मौके पर शेर सिंह इंदर सिंह पिंटू भी मौजूद थे!