मेवाड़ा कलाल समाज युवा मोर्चा भीलवाड़ा जिले की कार्यकारिणी टीम का हुआ गठन!
रविवार, 27 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में नवनिर्मित छात्रावास में नवनियुक्त भीलवाड़ा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष संदीप मेवाड़ा की अध्यक्षता में युवा मोर्चा कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया । युवा मोर्चा उपाध्यक्ष पद के लिए अभिषेक मेवाड़ा -धनोप, राजकुमार मेवाड़ा -शंभूगढ़, मनीष मेवाड़ा -आसींद, दिनेश जी मेवाड़ा -गुलाबपुरा, सुनील मेवाड़ा -गागेड़ा,
कोषाध्यक्ष पद के लिए विजय मेवाडा -गागेड़ा सह कोषाध्यक्ष पद पर प्रवीण मेवाड़ा -गुलाबपुरा,
महासचिव पद के लिए बजरंग मेवाड़ा -लाम्बा, पुखराज मेवाड़ा -मोटरास, मुकेश मेवाड़ा -बालापुरा, महामंत्री पद के लिए
मुकेश मेवाड़ा -जगपुरा, छगन मेवाड़ा -बरसनी,ओम प्रकाश मेवाड़ा -कावलास,
मीडिया प्रभारी पद के लिए
प्रकाश मेवाड़ा -खारी का लांबा,
राधे श्याम मेवाड़ा -गुलाबपुरा, ललित मेवाड़ा -गुलाबपुरा, हेमराज मेवाड़ा -गुलाबपुरा,चंद्र किशोर मेवाड़ा -लाछुड़ा,कुलदीप मेवाड़ा -गागेडा,महेंद्र मेवाड़ा -गुलाबपुरा
सुरजीत मेवाड़ा -भीलवाड़ा
संगठन मंत्री पद पर रितेश मेवाड़ा -संग्रामगढ़ ,
मनोज मेवाड़ा -संग्रामगढ़
मंत्री पद के लिए दिनेश मेवाड़ा -भोजपुरा,विनोद मेवाड़ा -बरसनी
प्रवक्ता पद के लिए अशोक मेवाड़ा -हुरडा
तहसील अध्यक्ष पद पर सूरज मेवाड़ा -राज्यास् (शाहपुरा तहसील), हेमेंद्र मेवाड़ा -रामपुरा (बदनोर तहसील )
जितेंद्र मेवाड़ा -आसींद (आसींद तहसील)
जयप्रकाश मेवाड़ा -हुरडा (हुरडा-तहसील )
राकेश मेवाड़ा -लोहारिया (मांडल तहसील )
कमलेश मेवाड़ा भीमलत वाले - मुकाम भीलवाड़ा (भीलवाड़ा तहसील) को निर्वाचित किया गया।