बालिका विद्यालय कोठियां में वार्षिकोत्सव आयोजित!
मंगलवार, 29 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) कोठियां राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ!
कार्यक्रम में पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण करने वाली बालिकाओं का अभिनंदन किया गया!
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शर्मा व वरिष्ठ व्याख्याता सत्यनारायण खाती के विशिष्ट आतिथ्य एवं प्रधानाध्यापक अरवत्यार अली की अध्यक्षता में मंगलवार को वार्षिक उत्सव एवं आशीर्वाद कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में
बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शर्मा का अभिनंदन किया गया।
मुख्य अतिथि शर्मा ने कहा कि बालिका शिक्षा की महती आवश्यकता है। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण करने वाली बालिकाओं को शिक्षा पूर्ण करने की शुभकामनाएं दी। विशिष्ट अतिथि सत्यनारायण खाती में प्रेरणादायी उद्बोधन से मार्गदर्शन किया।
प्रधानाध्यापक मदनलाल चौटिया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
इस दौरान व्याख्याता राधेश्याम पारीक, सूर्य प्रकाश शर्मा ,जगदीश प्रसाद गुर्जर, राजेंद्र मंडिया, हिम्मत सिंह मीणा, बनवारी लाल बेरवा , कन्हैया लाल सहित अतिथि मौजूद थे
कार्यक्रम का संचालन सूर्य प्रकाश शर्मा ने किया व विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष शरबत बानो ने अतिथियों का आभार ज्ञापित किया!