स्पीक मैके के संस्थापक पद्मश्री सेठी ने मयूर मिल में संगीत व योग फिटनेस के टिप्स बताये!
मंगलवार, 29 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्पीक मैके के संस्थापक पद्मश्री डॉ किरण सेठ ने राजस्पिन मयूर मिल में कम्पनी के ज्ञान मन्दिर में अधिकारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा की जीवन मे धैर्य व नियमितता जरूरी है इसी से सफलता मिलती है। साथ ही संगीत को भी जीवन का अंग बनाये।स्पीक मैके के संस्थापक पद्मश्री से सम्मानित डॉ किरण सेठ एवं उनकी टीम का खारी ग्राम मयूर मिल में मिल के सीईओ नरेश बहेडिया, मार्केटिंग हेड मनोज शर्मा, वरिष्ठ विधि महाप्रबंधक पवन कुमार गुप्ता ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। डॉ किरण सेठ खड़कपुर से आईआईटी उत्तीर्ण होकर अमेरिका चले गए परंतु देश प्रेम वह देश सेवा का जुनून उन्हें हिंदुस्तान खींच लाया सन् 1977 में उन्होंने स्पीक मैके की स्थापना की और अपने मिशन में जुट गए ,वर्तमान में 73 वर्षीय डॉ किरण सेठ पूरे देश में साइकिल यात्रा पर निकले हैं और युवाओं को फिटनेस का संदेश दे रहे हैं साथ ही युवाओं सहित बच्चों को भारतीय संस्कृति और पुरातन संगीत से जोड़ने का मिशन लेकर चले हैं । डॉ किरण सेठ का मानना है कि नई पीढ़ी को चाहे वह किसी भी व्यवसाय में हो उसे योगी भी होना चाहिए, क्योंकि इससे स्वयं का एवं देश का विकास संभव होगा! उन्होंने भी 1976 में न्यूयॉर्क में किसी संगीत अकादमी के संगीत कार्यक्रम में अपने देश की इस पारंपरिक कला को बढ़ावा देने की आवश्यकता को महसूस किया और हिंदुस्तान की ओर लौटे तथा 1977 में स्पीक मैके की स्थापना की !