-->

Deal today
गागेडा ग्राम में आयोजित वार्षिकोत्सव में भामाशाहो ने दिल खोलकर सहयोग राशि प्रदान की!

गागेडा ग्राम में आयोजित वार्षिकोत्सव में भामाशाहो ने दिल खोलकर सहयोग राशि प्रदान की!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  ग्राम गागेडा राजकीय  विद्यालय में  वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया!  विधालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंचायत समिति प्रतिनिधि सुश्री पूजा चौधरी  एवं  संस्था प्रधान  मुकेश कुमार मीणा के अध्यक्षता में आयोजित किया गया! इस अवसर पर गांव के भामाशाह ने दिल खोलकर विद्यालय विकास हेतु अपना आर्थिक सहयोग प्रदान किया, जिसमें बालाजी मोटर्स के  चांदमल मेवाड़ा ने इलेक्ट्रिक घंटी व  शिवनाथ  योगी सेवानिवृत्त फौजी ने विद्यालय की छात्राओं के लिए सेनेटरी पैड डिस्ट्रॉय मशीन व विद्यालय के संपूर्ण बरामदे में टाइल्स लगाने के लिए  गुलशन कुमार जीनगर की पुण्य स्मृति में उनके पिता  नोरत मल जीनगर ने 31000 का सहयोग प्रदान किया तथा पूर्व सरपंच एवं सहकारी समिति के वर्तमान अध्यक्ष  हस्तीमल  चौधरी ने विद्यालय विकास हेतु मध्यान्ह मील भंडार कक्ष की रिपेयरिंग और लड़कियों के शौचालय को मरम्मत करने का आश्वासन प्रदान किया, भामाशाह नानू राम जोशी  ने 5100 सो रुपए व  देवेंद्र सिंह  कानियां सरपंच ने ₹21000 व सरस डेयरी के अध्यक्ष ने ₹11000 एवं  हमारे युवा टीम जिसमें सांवरिया कैटरिंग   ओम प्रकाश  जोशी ,मानक चंद रेबारी बाबूलाल  रावल, हुकुम सिंह  ने 5100 ₹ विद्यालय में विकास हेतु प्रदान किए! सभी अतिथियों ने विद्यालय के वार्षिकोत्सव में बच्चों को अच्छे अंको से पास होने का आशीर्वाद प्रदान किया!  कार्यक्रम में  सम्मानित अतिथियों एवं एसडी, एमसी सदस्यों का विद्यालय परिवार द्वारा मेवाड़ी पगड़ी और केसरिया दुपट्टा मंगल तिलक करके  स्वागत किया गया! मुख्य अतिथि ने विद्यालय विकास हेतु ₹31000 का सहयोग प्रदान किया! अंत में विद्यालय परिवार की ओर से  विनोद कुमार शर्मा ने अतिथियों का आभार ज्ञापित किया !विद्यालय के जितने भी भामाशाह है उनको विकास हेतु प्रेरित करने के लिए  संपत कुमार व्यास ने काम किया! इस समारोह में विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनोरंजन कार्यक्रम के द्वारा सबका मन मोह लिया व सभी कार्यक्रमों पर उत्साहवर्धन करने के लिए समस्त ग्राम वासियों की ओर से प्रत्येक कार्यक्रम पर 1100 ₹ का प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई! इस अवसर पर  सभी विद्यार्थियों को जो  परीक्षा में बैठने जा रहे हैंको मंगल तिलक लगाकर शुभकामनाओं के साथ में उन को विदाई दी गई ,मंच  संचालन प्रेम चंद गुर्जर व शम्भू दयाल मीना ने किया ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article