वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह का आयोजन
शनिवार, 12 मार्च 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गोवर्धनपुरा में वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह आयोजित किया गया। विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य अभिषेक सर्वा व पीईओ शिवचरण गुप्ता, मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि लोकेश बलाई रहे। समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य, चैयर रेस , याेगा नृत्य, वाद- विवाद प्रतियोगिता रखी गई। साथ ही प्रतिभावान छात्र- छात्राओं को पुरस्कार वितरण किए गए । अभिषेक सर्वा ने पंचायत की तरफ से विद्यालय परिसर में वाटर कूलर एवं ट्री गार्ड लगाने और विद्यालय के मुख्य द्वार निर्माण की घोषणा की।कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाध्यापक मुकेश महावर, हर्षिता नामा, संदीप मालव, विकास कुमार,राजकुमारी चौधरी, उप सरपंच चेनाराम, राजू काबा, जालम सिंह,मुकेश बंजारा, मदन बंजारा, चेनाराम बंजारा, कैलाश बंजारा, गणपत बंजारा, पूर्व सरपंच रणजीत बंजारा, रमेश बंजारा, चतरा बंजारा व ग्रामवासी उपस्थित रहे।