प्रधान राठौड़ ने भील बस्ती में विश्रान्ति गृह का उद्घाटन किया!
मंगलवार, 1 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम पंचायत बडला के ग्राम गजसिंहपुरा भील बस्ती में शंकर भगवान मंदिर के पास छायाग्रह (विश्रान्ति गृह) निर्माण का उद्घाटन प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ ने किया! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि सत्यनारायण मेघवंशी एवं विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य रामलाल खटीक, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि गजमल गुर्जर, पूर्व सरपंच राजू लाल भील ने फीता काटकर लोकार्पण किया। भील बस्ती के समस्त ग्राम वासियों ने जनप्रतिनिधियों का डीजे व ढोल नगाड़ों के साथ अतिथियों का स्वागत किया ।प्रधान राठौड़ ने कहा कि हम आपकी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए हमेशा तत्पर हैं , राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही आम जन हित की योजनाओं की जानकारी देते हुए भील समाज के बुजुर्गों एवं युवा साथियों को अपने नौनिहालों को शिक्षा से जोड़ने व नशे जेसी सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म करने की अपील की। सरपंच प्रतिनिधि सत्यनारायण मेघवंशी ने विकास कार्य के लिए प्रधान राठौड़ का असली रूप से आभार प्रकट किया। इस दौरान भील समाज के राष्ट्रीय महासचिव गोपाल लाल भील ,पुजारी कैलाश भील , रोजगार सहायक धर्मराज कलवार, ठेकेदार हगामी लाल मेवाड़ा, प्रभु लाल भील, रामपाल भील, छगनलाल, राजेंद्र वैष्णव ,सांवर ,मूलाराम भील, हीरालाल भील, श्यामलाल भील सहित महिलाए मौजूद थे।