देवासी समाज के प्रतिनिधिमण्डल पूर्व मुख्यमंत्री सिंधिया से मुलाकात की!
मंगलवार, 1 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) देवासी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया से मुलाकात कर राजस्थान सरकार के बजट में जिस प्रकार से कॉंग्रेस सरकार ने पशुपालकों की अनदेखी देखी गई, उस पर वसुंधरा राजे से मिलकर उनसे विधानसभा में ऊंटनी के प्रजनन पर मिलने वाली अनुदान राशि को पुनः शुरू करवाने का आग्रह किया साथ ही पशुधन बीमा योजना जो कि पूर्ववर्ती सरकार ने पशुधन की सुरक्षा के लिए अविका कवच समृद्धि योजना की शुरुआत की थी उसको काँग्रेस सरकार ने बंद कर दी थी उसको विधानसभा सत्र में बात रखकर पुनः शुरू करने की मांग की ! इस दौरान भाजपा पशुपालक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक जगदीश देवासी पंचायत समिति सदस्य व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा पशुपालक प्रकोष्ठ, भाजपा पचपदरा मंडल अध्यक्ष डूंगर देवासी, भाजपा पशुपालक प्रकोष्ठ जिला संयोजक गिरधारी देवासी मौजूद थे !