अज्ञात चोरों ने श्री बालाजी मंदिर को दिनदहाड़े दुसरी बार बनाया निशाना, सीसीटीवी कैमरे के लिए चेयरमैन काल्या को दिया ज्ञापन!
बुधवार, 2 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर के भीलवाड़ा रोड स्थित मंशापूर्ण श्री बालाजी मंदिर में अज्ञात चोरों ने लगातार दुसरी बार दिनदहाड़े दानपात्र के ताले तोडे, जिससे श्रद्धालुओं व भक्तों में भारी रोष हुआ! सूचना पर मौके पर पुलिस पहुँच कर जानकारी ली! चोरो का नहीं लगा सुराग! भक्तजनों ने बैठक बुलाकर सीसीटीवी कैमरे लगाने की आवश्यकता बताया, सूचना पर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या भी मंदिर पहुंचे जिनको सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए ज्ञापन दिया गया! चेयरमैन सुमित काल्या ने तुरंत ही श्री बालाजी मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिए गए! सभी भक्तजनों ने चेयरमैन का आभार प्रकट किया!