अमन कंट्रक्शन ने क्रिकेट टूर्नामेंट एम पी एल सीजन 2 में ली स्पाॅन्सरशिप! पूर्व चेयरमैन का किया स्वागत अभिनंदन!
रविवार, 17 अप्रैल 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय अमान कंट्रक्शन ने क्रिकेट टूर्नामेंट M.P.L सीजन 2 में टीम ने पूर्व पालिका चेयरमैन, नेता प्रतिपक्ष धनराज गुर्जर द्वारा स्पॉन्सरशिप का पत्र प्राप्त किया!
अमन कंस्ट्रक्शन टीम ने पूर्व पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर द्वारा लिया स्पॉन्सरशिप का पत्र
टीम संयोजक शेर मोहम्मद ने इस अवसर पर हुरड़ा रोड़ चौराहा पर मिठाई बांट कर व आतिशबाजी की टीम की स्पॉन्सरशिप लेने के अवसर पूर्व पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर का स्वागत अभिनंदन किया गया!
इस दौरान MPL सीजन 2 संयोजक फारूक मोहम्मद कुरेशी, सदर इलीयास , सदर मुन्ना भाई, कलाम भाई, गुलजार भाई, रईस मोहम्मद भाई, एडवोकेट शरीफ मोहम्मद गोरी, आरिफ मंसूरी, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रवीण सहाड़ा ,जॉन भाई, मोहम्मद अब्बास सहित मौजूद थे!