-->
सफाई कर्मचारियों के भरोसे चल रही दमकल की गाड़ी

सफाई कर्मचारियों के भरोसे चल रही दमकल की गाड़ी

 

शाहपुरा में नगरपालिका प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती

आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ी होने के बाद भी नहीं है प्रशिक्षित कोई चालक व दमकलकर्मी

शाहपुरा (रमेश पेसवानी)|| शाहपुरा नगर पालिका प्रशासन के पास दमकल की गाड़ी तो है लेकिन गाड़ी को चलाने के लिए ना तो कोई प्रशिक्षित चालक है व ना ही कोई आग बुझाने के लिए कोई स्थाई दमकल कर्मी की यहां नियुक्ति है। इन दिनों भीषण गर्मी के मौसम में क्षेत्र में लगातार आग की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है जिससे नगर पालिका प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती दिखाई दे रही है। हर रोज आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर दमकल की गाड़ी तो समय पर पहुंच जाती है लेकिन आग बुझाने में नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है। दमकल की गाड़ी को चलाने के लिए ना तो कोई स्थाई चालक की नियुक्ति है व ना ही कोई आग बुझाने के लिए दमकल कर्मी की स्थाई नियुक्ति सरकार ने यहां की है।

 ऐसे में बड़ा सवाल यहां यह उठता है कि नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों द्वारा आग बुझाने के दौरान यदि कोई बड़ा हादसा हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। पालिकाध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने कहा कि नगर पालिका में दमकल गाड़ी के लिए कोई भी कर्मचारी नहीं होने से हमें आए दिन परेशानी होती है। फिर भी जितना संभव हो सकता है नगरपालिका प्रशासन इस गाड़ी को आग लगने के घटनास्थल पर पालिका कर्मियों के साथ भेजने का पूरा प्रयास करती है। देखने वाली बात अब यह होगी कि राज्य सरकार द्वारा यहां दमकल गाड़ी के संचालन के लिए प्रशिक्षित चालक व आग बुझाने के लिए प्रशिक्षित दमकलकर्मी की नियुक्ति आखिर कब की जाती है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article