नवरात्र समाप्ति पर श्री दाता सावराधाम पर पूर्णाहुति, हृवन सहित विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए!
सोमवार, 11 अप्रैल 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय खारी तट स्थित दाता श्री सांवरा धाम पर नवरात्र समाप्ति पर पूर्णाहुति, हृवन सहित विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किऐ गये!
चैत्र शुक्ला दशमी सोमवार को नवरात्र साधना में अखंड रामायण पाठ के अन्तर्गत नवाँ पाठ पूर्ण हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ और दाता श्री के धाम पर महायज्ञ की पूर्णाहूति हुई इसके
बाद दाता श्री की गादी आशीर्वाद दाता श्री सांवरा धाम पर अनेक दूर दराज से सैंकड़ों भक्तों ने पहुँच कर दर्शन करके पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं महाआरती के बाद प्रसादी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया । पंडित श्री रामधन जी शास्त्री के सानिध्य में पण्डित महावीर जी , शंकर जी , गोपाल जी ने अखण्ड रामायण पाठ किया ।