श्रेयांश ने परिण्डे बांधकर मनाया जन्मदिन
शनिवार, 23 अप्रैल 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।युवाशक्ति क्लब के पर्यावरण संरक्षण के कार्यो से प्रेरित होकर कक्षा 6 के छात्र श्रेयांश चंद्रवाल ने जन्मदिन पर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान करने का निश्चय किया और पक्षियो के लिए लोकदेवता देवनारायणजी के मन्दिर और मोतीबावजी मंदिर परिसर में 11 परिण्डे बांधे। साथ ही उनको नियमित रूप से भरने का निश्चय किया।
इस अवसर पर युवाशक्ति क्लब के महेश चंद्रवाल,नरेश तंवर,शक्ति सिंह राजोरा,सतीश गौड़,अर्जुन शर्मा,पवन सोनी,गौरव शर्मा नारायण माली और चेतन चंद्रवाल उपस्थित रहे। ज्ञात रहे कि युवाशक्ति क्लब के द्वारा विगत तीन वर्षों से देवस्थानों पर पौधरोपण और परिण्डे बांधने का सामाजिक कार्यक्रम नियमित रूप से किया जा रहा हैं।
इस अवसर पर युवाशक्ति क्लब के सदस्यो ने श्रेयांश को जन्मदिन की बधाई दी साथ ही उसके इस निर्णय की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।