--> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया, विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित!

श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया, विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव ) उपखंड क्षेत्र के विभिन्न गावों में स्थित श्री हनुमान, श्री बालाजी मंदिरों में हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गए है ,  श्री हनुमान जी के दुग्ध से अभिषेक कर स्वर्ण चौला चढाया जाकर विशेष आरती व अखंड रामायण पाठ एवं सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन तथा शोभायात्रा भी निकाली गई। ग्राम आगुंचा, रुपाहेली, लाम्बा, सहित कई गावों में गाजेबाजे के साथ श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया ।

 वही शहर में मंशापूर्ण श्री बालाजी मंदिर, श्री गणेश मंदिर, चिंता हरण श्री बालाजी मंदिर, सब्जी मंडी श्री बालाजी मंदिर, सहित शहर के सभी मंदिरों में धार्मिक आयोजन किए गये। तथा श्री बालाजी के रोट व मावे का केक मिठाई विभिन्न प्रकार की मिष्ठान का भोग लगाया गया! वही ध्वजा की शोभायात्रा अखाड़े के साथ नृसिंह द्वारा से निकाली गई जो बावड़ी चौराहे, श्री चारभुजा नाथ मंदिर व  वीर सावरकर चौराहे होते हुए सब्जी मंडी श्री बालाजी मंदिर पहुंच कर ध्वजा चढाई गयी! जगह जगह पुष्प वर्षा की गई। पूर्व पालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर ने भी अखाड़े का प्रदर्शन किया। विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल द्वारा ध्वजा की शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें करंट वाले श्री बालाजी मंदिर नया जोरावरपुरा व शनि मंदिर के अखाड़े का प्रदर्शन किया गया!
 श्री बालाजी मंदिर पर शाम को महाआरती का आयोजन किया गया! सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया! इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के पदाधिकारी व गणमान्यजन मौजूद थे! इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस उपाधीक्षक लोकेश मीणा, थानाधिकारी सतीश मीणा सहित जाप्ता मौजूद था।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article