आसींद क्षेत्र की सड़कों की दुर्दशा को लेकर विधायक सांखला ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा!
बुधवार, 6 अप्रैल 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आसींद- हुरडा विधायक जब्बर सिंह सांखला ने उपखंड क्षेत्र आसींद की सड़कों की दुर्दशा को लेकर भीलवाड़ा जिला कलेक्टर आशीष मोदी को ज्ञापन सौंपा! ज्ञापन में बताया कि आसींद उपखंड क्षेत्र की सडके क्षतिग्रस्त होकर जगह जगह गड्ढों में तब्दील हो गई एवं पेच वर्क्स भी नहीं किया जाने से वाहनों के आवागमन में मुश्किलें हो रही तथा आये दिन दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है! क्षेत्र की सड़कों का खस्ता हाल है एवं राहगीरों वाहन चालको दुपहिया वाहन चालकों प्रसूता महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, विधायक सांखला ने जिला कलेक्टर से मांग करते हुए कहा कि सड़कों का पुनर्निर्माण किया जाए 7 दिन के अंदर वित्तीय स्वीकृति नहीं होने पर आसींद उपखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा!