विधायक सांखला ने श्री देवनारायण मंदिर विश्रान्ति गृह के लिए विधायक कोष से पांच लाख की घोषणा की!
रविवार, 10 अप्रैल 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) क्षेत्रिय विधायक जब्बर सिंह सांखला ग्राम पंचायत फलामादा व दातड़ा की सीमा पर स्थित पचपिपला बनी के श्री देवनारायण मंदिर पर रविवार को पहुँच कर दर्शन किऐ! जहाँ पुजारी ब्रह्माराम,महाराम,नारायण,भागू ,अम्बालाल गुर्जर ने साफा बंधाकर स्वागत किया ।।
विधायक सांखला ने श्री देवनारायण मंदिर पर आस पास के यात्रीगणो के ठहरने की समस्या को देखते हुए विधायक कोष से पांच लाख रुपए से विश्रान्ति गृह बनवाने की घोषणा की गई ।।
इस अवसर पर फलामादा सरपंच महिपाल सिंह राठौड़ ,भाजपा उपाध्यक्ष भंवर नाथ योगी मादेडा,किसान मोर्चा महामंत्री धर्मी चंद गुर्जर, गोपाल कुमावत,लादू लाल गुर्जर लक्ष्मीपुरा व लोग मौजूद थे । विधायक ने मौजूद लोगों का स्वागत सत्कार के लिए आभार व्यक्त किया!