-->
स्व. कर्नल बैंसला सा. को गुर्जर महासभा ने भाजपा नेता धनराज गुर्जर के सानिध्य में पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर नमन किया!

स्व. कर्नल बैंसला सा. को गुर्जर महासभा ने भाजपा नेता धनराज गुर्जर के सानिध्य में पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर नमन किया!

  गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  गुर्जर महासभा ने भाजपा नेता धनराज गुर्जर के सानिध्य में, देव पैलेस में,स्व.कर्नल किरोड़ी लाल बैंसला की तस्वीर पर पुष्पा हार चढ़ा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
भाजपा  नेता गुर्जर ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा की, स्वर्गीय कर्नल साहब गुर्जर समाज के भगवान थे। समाज के पुरोधा ,गुर्जर गौरव, स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी लाल बैंसला को यह राष्ट्र ,एवं यहां का इतिहास कभी भुला ना पाएगा! कर्नल किरोड़ी लाल बैसला,एक समाज सुधारक ,समाजसेवी होने के साथ ,अपने जीवन में कभी एक शिक्षक बनकर, कभी सिपाही ,कभी कर्नल, कभी युद्ध बंदी और कभी गुर्जर समाज के सदस्य बनकर ,हर रूप में प्रत्येक समाज और इस राष्ट्र का भला ही किया है। स्वर्गीय कर्नल साहब एक ऐसे गुर्जर रत्न थे। जिनका कुछ इस तरह से राजस्थान में दबदबा था कि उनके एक इशारे पर ,पूरा राजस्थान थम जाता, गुर्जर ने बताया कि बैंसला जी ,सेना की राजपूताना राइफल में ,बतौर सिपाही 1962, 1965 ,भारत पाकिस्तान का युद्ध लड़ ,और अपनी वीरता व शौर्य के कारण भारतीय सेना ने उन्हें कर्नल नियुक्त किया था। एवं
गुर्जर समाज में उनके द्वारा दिलाए गए अधिकारों के कारण ,उन्हें कभी भुला ना पाएगा। आज राजस्थान में, राजस्थान के गुर्जरों के लिए, अलग से अन्य पिछड़ा वर्ग के तहत ,गुर्जरों को सरकारी नौकरियों में 5% आरक्षण दिला कर ,उन्हें लागू करवाने में कर्नल साहब ने अपना जीवन खपा दिया।
ऐसे महान योद्धा की ,गुर्जर समाज एवं गुर्जर सरदारों द्वारा, खेड़ा चौसला भगवान देवनारायण मंदिर पर  प्रतिमा स्थापित की जाएगी !जिस से गुर्जर समाज में आने वाली पीढ़िया ,ऐसे राष्ट्रभक्त, के इतिहास से प्रेरणा लेती रहेगी! 
इस दौरान सरपंच हगामी लाल गुर्जर, महावीर गुर्जर, ब्रह्मा राम गुर्जर ,सांवर लाल गुर्जर, सांवर लाल गुर्जर, CAरामराज गुर्जर, सांवर लाल गुर्जर ,पंचायत समिति सदस्य, गजमल गुर्जर ,महावीर  लीडिया ,सांवरलाल ,भंवर लाल गुर्जर, धर्मी चंद गुर्जर, लक्ष्मी नारायण गुर्जर, गोपी चंद गुर्जर, प्रभु लाल गुर्जर, अधिवक्ता धर्मी चंद गुर्जर, नारायण लाल गुर्जर सहित गुर्जर महासभा के सभी सदस्य एवं सैकड़ों की संख्या में गुर्जर सरदार  मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article