-->
कंवलियास स्थित सुसवाणी माता जी मंदिर पर वार्षिक ध्वजा चढाई गयी!

कंवलियास स्थित सुसवाणी माता जी मंदिर पर वार्षिक ध्वजा चढाई गयी!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम कंवलियास नेशनल हाईवे 48 पर स्थित  श्री  सुसवाणी माताजी शक्तिपीठ  कंवलियास में  शिव परिवार और सुसवाणी माताजी के शिखर पर वार्षिक ध्वजा गाजे बाजे के साथ सेकड़ो भक्तो की मौजूदगी में चढ़ाई गयी! मंदिर ट्रस्ट मंत्री  गौतम सुराणा ने बताया कि श्री सुसवाणी मातजी शक्तिपीठ सुराणा सांखला और दुगड़ परिवार की कुलदेवी का मंदिर होने के साथ साथ  देश भर के जैन -अजैन  और श्रेत्र के सभी धर्मालंबियो की आस्था और श्रद्धा का केंद्र है!  माताजी के दर्शन करने हेतु चेत्र और आसोज के नवरात्रा के साथ साथ प्रतिदिन  सेकड़ो की संख्या में देश विदेश से भक्तगण दर्शन हेतु  आते है व  रात्रि जागरण एवं चुगल संस्कार और सवामनी के मांगलिक कार्य माताजी के चरणों में अर्पित करते है,रविवार को ध्वजा के दौरान भगवान शिव भगवान  और माता जी के जयकारो  से मंदिर गुंजायमान हो गया, सुसवाणी माताजी का मुख्य प्रकट्या स्थल मंदिर मोरखाना बीकानेर में स्थित है ! इस दौरान माताजी साधिका भंवरी देवी सुराणा ,ट्रस्ट संरक्षक निहाल चंद सुराणा , ट्रस्टी  सीए सुनील सुराणा ,लादू लाल सुराणा, सुरेंद्र सुराणा  पुजारी उदय लाल शर्मा  एवं  भीलवाड़ा ,अजमेर, इंदौर, गुलाबपुरा, विजयनगर , किशनगढ़ ,चित्तौड़  शाहपुरा नीमच, बांसवाडा , उदयपुर  सहित विभिन्न स्थानों से आये भक्तगण मौजूद थे!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article