धाकड़ समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 50 जोड़े बने हमसफ़र
बुधवार, 11 मई 2022
बिजौलियाँ(जगदीश सोनी)।धाकड़ समाज के 23 वें आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में 50 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। पूर्व जिला प्रमुख इंजी.कन्हैया लाल धाकड़ व पूर्व विधायक विवेक धाकड़ द्वारा प्रातः भूमि पूजन व ध्वजारोहण करने के साथ सम्मेलन की शुरुआत हुई।
पूर्व जिला प्रमुख धाकड़ ने मुख्य समारोह के दौरान कहा कि किसी भी समाज में व्याप्त बाल विवाह, मृत्युभोज आदि कुरीतियों को खत्म कर शिक्षा व राजनीतिक चेतना पैदा करना आसान नहीं होता हैं। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विवेक धाकड़ ने कहा कि किसी समाज व व्यक्ति में दया के साथ सहयोग भी भावना के साथ ही अपनी अपने अस्तित्व की रक्षा करने का हौसला भी होना जरूरी हैं। सरकारी नौकरी में चयन होने वाले समाज के युवाओं व भामाशाहों का सम्मान किया गया। सामूहिक विवाह सम्मेलन में ऊपरमाल के साथ ही आंतरी,हाड़ौती,कुंडाल व मेवाड़ क्षेत्रों से धाकड़ समाज के 20 हजार लोगों ने भाग लिया।