वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने पूर्व विधायक मेवाड़ा का जन्मदिन मनाया!
बुधवार, 11 मई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आसींद विधानसभा के पूर्व विधायक काँग्रेस नेता श्री हगामीलाल मेवाड़ा का कांग्रेसजनों व गणमान्यजनों ने जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री बसन्ती लाल काल्या, रतनलाल चोरड़िया, राजकुमार काल्या, वरिष्ठ शिक्षा विद सत्यनारायण अग्रवाल, नगरपालिका चेयरमैन,सुमित काल्या, वरिष्ठ नेता पार्षद महावीर लड्ढा, पार्षद रामदेव खारोल, पूर्व उपप्रधान मधूसूदन पारीक, पत्रकार राजकुमार जैन, एडवोकेट रतनकुमार जैन, अफजल भाटी, सलीम बाबू, गन्नी मोहम्मद, निहालचंद संचेती,गोपाल प्रजापत, चेतन पारासर, करीम खान, रवि धाभाई, बाबूलाल जीनगर,आदि कांग्रेसजनों ने श्री हगामीलाल मेवाड़ा का मुंह मीठा करवाकर माल्यार्पण कर साफा पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया एवं श्री मेवाड़ा जी के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की मंगलकामनाए की।