प्रशासन शहरों के संग अभियान में आवेदकों को पट्टे वितरित किये!
बुधवार, 11 मई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने प्रशासन शहरों के संग अभियान द्वितीय वार्ड नं चार मे स्थित सामूदायिक भवन में आयोजित शिविर में आवेदकों को पट्टे वितरित किये गए! शिविर में कृषि भूमि पट्टे के आवेदन 5 व जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र 3 , व 69 पट्टे के 4 आवेदन व निर्माण स्वीकृति आवेदन एक तथा नल बिजली के लिए एक आवेदन जमा किये गए! शिविर में हुरडा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़, ईओ विकास कुमावत, पार्षद प्रतिनिधि विनोद त्रिपाठी, अविनाश मेवाड़ा, गन्नी मो., पार्षद लोकेन्द्र सिंह, एडवोकेट धनश्याम सिंह , फतेह लाल काठेड, एईएन कैलाश देवल, वरिष्ठ सहायक हरिप्रसाद प्रजापति, घनश्याम नुवाल, शान्ति लाल, प्रान्सु पारीक सहित मौजूद थे!