पंचायती राज मंत्रालयिक कार्मिक महासंघ ने विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
गुरुवार, 19 मई 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।पंचायती राज मंत्रालयिक कार्मिक महासंघ उपशाखा बिजौलियां द्वारा कनिष्ठ सहायकों और मनरेगा कार्मिकों की विभिन्न मांगों के सम्बंध में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन विकास अधिकारी को सौंपा गया।ज्ञापन में 2013 में की गई कनिष्ठ सहायक (मनरेगा) भर्ती से वंचित रहे कार्मिकों की 10 हजार रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया पूरी किए जाने,वेतन विसंगति में सुधार करने ,पदोन्नति का लाभ दिए जाने,9 वर्ष की बजाय 5 वर्ष में एसीपी प्रदान करने,अंतरजिला स्थानांतरण प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने और ग्राम पंचायतों में कार्यरत कनिष्ठ सहायकों को एक से अधिक पंचायतों का कार्यभार होने पर पटवारी और वीडीओ की तरह बहुआयामी भत्ता दिए जाने की मांग की गई।साथ ही कनिष्ठ सहायकों का पदनाम उत्तराखंड व अन्य राज्यों की तर्ज पर करने और अधीनस्थ सेवा भर्ती 2013 को पुनः बहाल कर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग भी की गई।मनरेगा कार्मिकों द्वारा शुक्रवार को एक दिन का कार्य बहिष्कार किया जाएगा।