-->
पालिका चेयरमैन काल्या ने आवेदकों को पट्टे वितरित किये!

पालिका चेयरमैन काल्या ने आवेदकों को पट्टे वितरित किये!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका में दो मई से शुरू हुये प्रशासन शहरों के संग शिविर में बने पट्टे बुधवार को नगर पालिका चेयरमैन सुमित  काल्या ने आवेदकों को पट्टे वितरित किए गए! इस दौरान कांग्रेस किसान उपाध्यक्ष हीरालाल  गुर्जर, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष सलीम बाबू , पार्षद सलाम  भाई, पार्षद लोकेंद्र सिंह , अविनाश  मेवाड़ा, रंगलाल जाट, गोपाल  सेन सहित उपस्थित थे। पालिका चेयरमैन ने अधिशासी अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि पट्टा वितरण में कतई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और जनता के काम में किसी भी प्रकार की ढीलाई नहीं बरतें तथा समय पर प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान करे! 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article