पूर्व प्रधानमंत्री गांधी की पुण्यतिथि को कांग्रेसजनों ने बलिदान दिवस के रूप में मनाया!
शनिवार, 21 मई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय कांग्रेसजनों ने संचार क्रांति के जनक भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व, श्री राजीवगांधी की पुण्यतिथि सार्वजनिक धर्मशाला में बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई। नगरपालिका चेयरमैन सुमित काल्या सहित सभी वक्ताओ ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के देश को 21 वी सदी में ले जाने के सपने को साकार करते हुए कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया।
इस दौरान वरिष्ठ एवं नेता पार्षद महावीर लड्ढ़ा, रतनलाल चोरड़िया, ब्लॉक अध्यक्ष केदार बैरवा,पूर्व उपप्रधान मधुसूदन पारीक, पार्षद रामदेव खारोल, सलीम बाबू, अफ़ज़ल भाटी, ताराचन्द बैरवा, निहालचंद संचेती, विनोद पुरोहित, हरिकिशन चौधरी, यूनुस मोहम्मद, चेतन पारासर, गोपाल प्रजापत, प्रेमचंद मेड़तवाल, बाबूलाल जीनगर, हीरालाल गुर्जर, करीम खान, अमजद खान, मोहसिन खान, शहीद भाई, साजिद खान, सरफुदिन लोहार,सत्यनारायण तिवाड़ी, मोहन रैगर,अबरार मोहम्मद, राजेश , प्रकाश आर्य, सहित कांग्रेस जन मौजूद थे।