भाविप शाखा भोजरास की बैठक आयोजित हुई!
शनिवार, 21 मई 2022
   गुलाबपुरा (निस)  ग्राम भोजरास  भारत विकास परिषद शाखा की  बैठक  बालाजी की बगीची में प्रांतीय संयोजक व गुलाबपुरा शाखा संरक्षक  केडी मिश्रा  की अध्यक्षता व विशिष्ट अतिथि गुलाबपूरा शाखा उपाध्यक्ष  कैलाश  लड्डा के सानिध्य में  हुई! शाखा द्वारा अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर व दुपट्टे के साथ किया गया ! के डी  मिश्रा  ने एक शाखा एक गांव पर चर्चा की व महिलाओं की शाखा में भागीदारी बढ़ाने पर महिलाओं से चर्चा की! विशिष्ट अतिथि द्वारा भोजरास शाखा द्वारा किए गए सेवा संस्कार की अब तक की गई कार्य की प्रशंसा की प्रांतीय संयोजक महावीर प्रसाद अजमेरा ने अभिरुचि शिविर के क्रियान्वयन के बारे में सदस्यों व महिला सदस्यों से चर्चा की कार्यक्रम में वृक्षारोपण प्रभारी  रणजीत जाट द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पौधों के लिए गड्ढे खोदने का कार्य करने का सुझाव दिया ताकि बरसात के दिनों में पौधे लगाए जा सके शाखा पूर्व सचिव  भंवर लाल  टेलर ने नवाचार के तहत मिश्रित शाखा प्रकल्प के तहत वर्ष में तीन कार्यक्रम की कार्य योजना विस्तृत  से जानकारी दी जिसे सभी सदस्यों ने सम्मान दिया इस अवसर पर पूर्व शाखा अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद  मालपानी ,शाखा कोषाध्यक्ष  रमेश मंडल,भंवर लाल  शर्मा ,लाल चन्द  गुर्जर,अमर सिंह , रामचंद्र  तेली ,जीवराज  दरोगा, लक्ष्मण  पूरी ,अमर चंद  शर्मा व महिला सदस्य  कैलाश देवी टेलर , टीना शर्मा व दुर्गा बुनकर सहित मौजूद थे! पूर्व अध्यक्ष द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया! 
  




   
   
!doctype>


