-->
भाविप की प्रेरणा से भामाशाह ने तस्वारीया विधालय में वाटर कूलर लगाया!

भाविप की प्रेरणा से भामाशाह ने तस्वारीया विधालय में वाटर कूलर लगाया!

गुलाबपुरा  ( रामकिशन वैष्णव) स्थानीय  भारत विकास परिषद के सेवा प्रमुख सम्पत व्यास के  प्रेरणा से स्व कौशल्या देवी ताराचंद भीमराजका की स्मृति में मंजू  मंगल के सहयोग से एक वाटर कूलर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तस्वारिया में टीकम मंगल  के मुख्य अतिथि एवं नोडल प्रधानाचार्य हुरडा शिवकुमार टेलर की अध्यक्षता में  पूजा अर्चना कर विधिवत लगाया गया । प्रधानाचार्य सुरेंद्र माहेश्वरी ने सभी का स्वागत करते हुए मंगल परिवार का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंगल ने बताया कि तस्वारिया विद्यालय में जो वाटर कूलर लगाया गया है इससे बच्चों को व विद्यालय के बाहर रोड से आने जाने वाले राहगीरों को ठंडे पानी की सुविधा मिल सकेगी इस बात को लेकर मुझे पूर्ण संतोष है। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के प्रांतीय सह संगठन मंत्री किशोर राजपाल, प्रांतीय संयोजक केडी मिश्रा, प्रांतीय संयोजक महावीर सोनी, सचिव अशोक अजमेरा वरिष्ठ सदस्य रतनलाल लखारा, जूना गुलाबपुरा प्रधानाध्यापिका नीतू  काकाणी, गुलाबपुरा कन्या  विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पारूल शर्मा, आगूचा विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश शर्मा, मॉडल स्कूल प्रधानाचार्य मनीष गर्ग, मनोज आसोपा , टीना डाड, सुमित्रा झंवर, अशोक जायसवाल, कैलाश शर्मा, जगदीश उपाध्याय, जटा शंकर नागला, सिराजुद्दीन खान सीमा जायसवाल सीमा यादव सपना जैन नूतन शर्मा, शंकर परिहार शर्मिला त्रिपाठी
सुरभि अजमेरा सहित विद्यालय का स्टाफ  उपस्थित था।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article