-->
खारी का लाम्बा पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच राठौड़ ने पदभार ग्रहण किया गया!

खारी का लाम्बा पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच राठौड़ ने पदभार ग्रहण किया गया!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती  ग्राम खारी का लाम्बा पंचायत की सरपंच दिव्यानी राठौड़ ने गुरुवार को सेवा कार्य कर, माँ को नमन कर एवं शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना कर पदभार ग्रहण  किया। इससे पूर्व  विभिन्न आंगनबाडीयों के बच्चों को  यूनिक ड्रेस कोड के रूप मे 100 ड्रेस भेंट की और बच्चों को गुड़ खिला कर मुँह मीठा करवाया और उसके पश्चात ग्राम पंचायत भवन मे पदभार ग्रहण किया, ग्रामवासियों ने नवनिर्वाचित सरपंच राठौड़ का स्वागत अभिनंदन किया I इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य ठा. हनुवंत सिंह राठौड़, हुरड़ा पंचायत समिति प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़,समाजसेवी छत्रपाल सिंह राठौड़,उप सरपंच भूपेंद्र सिंह राठौड़,  रमेश साहू, ग्राम विकास अधिकारी अमित पारीक, पूर्व उप सरपंच सुनील पारीक,शम्भू सिंह राठौड़, महावीर नायक, शिवराज सिंह, समाजसेवी जीवराज जाट, पोलू जाट, सुरेश जाट, रमेश रायका सहित ग्राम के सभी बुजुर्ग सहित मातृ शक्ति मौजुद थे ।  इस दौरान अनिल साधु ने नवनिर्वाचित सरपंच को झांसी की रानी लक्ष्मी बाई का स्मृति चिन्ह भेंट कर शुभकामनाएं दी। 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article