ग्राम आगूंचा में तीन पंचायतों का फोलोअप कैंप आयोजित किया गया!
बुधवार, 25 मई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) प्रशासन गांवों के संग अभियान का फोलोअप कैंप ग्राम पंचायत आगूंचा में आयोजित किया गया ! ग्राम पंचायत कोटड़ी व बराटीया सहित आगूंचा तीनों पंचायतों का कैंप एक साथ लगा! फोलोअप कैंप में उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी व पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़, तहसीलदार शिल्पा चौधरी,सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने आमजन की समस्या को सुनकर समाधान के लिए आगे की कार्रवाई की! कैंप में सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र नागर, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि, बिराटिया सरपंच ,पंचायत समिति सदस्य प्रेम देवी, पूर्व सरपंच केदार बेरवा, रितेश कालिया, ग्राम विकास अधिकारी सहित कनिष्ठ सहायक एवं सभी विभागों से संबंधित विभागीय अध्यक्ष एवं कर्मचारी मौजूद थे! कैंप में
जीरो से 5 वर्ष के बच्चों का 65 आधार कार्ड नामांकन, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का रजिस्ट्रेशन 35 व कुल 36 प्रकरण का निस्तारण हुआ!