वैष्णव बैरागी समाज के विवाह सम्मेलन की बैठक आयोजित, आय व्यय का ब्यौरा पेश किया!
बुधवार, 25 मई 2022
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)
वैष्णव बैरागी महासभा विकास समिति केकडी छात्रावास के तत्वाधान में चतुर्थ आदर्श सामुहिक विवाह का आयोजन 16 मई 2022 को हुआ था, जिसे लेकर बुधवार को गणेश थाली प्रसादी का कार्यक्रम व सम्मेलन का आय व्यय का हिसाब भी समिति द्वारा प्रस्तुत किया गया।वैष्णव बैरागी महासभा विकास समिति केकडी छात्रावास,अध्यक्ष सीताराम वैष्णव ने बताया कि
सामुहिक विवाह सम्मेलन के आय व्यय का अवलोकन कर जिससे आय व्यय प़स्तुत किया गया ! निरीक्षक दल में राम स्वरूप वैष्णव अध्यक्ष जिला समिति अजमेर व हनुमान ईन्दोली, दामोदर दास निवारिया,
प़हलाद वैष्णव रामपुरा चौमालिसा प़थम, महावीर वैष्णव मैहरू चौमालिसा दितीय,
हरि द्वार दास वैष्णव धानेश्वर समिति, पुरुषोत्तम वैष्णव केरोट धानेश्वर नवयुवक मंडल, राधेश्याम राजाराम वैष्णव अध्यक्ष विजयनगर, धर्म राज वैष्णव लोहरवाडा नसीराबाद समिति, रामेश्वर दास वैष्णव सनोदिया भिणाय समिति,
बनवारी वैष्णव
बादनवाडा समिति ,
राधे श्याम वैष्णव अध्यक्ष बयालिसा दितीय मौजूद थे!.
समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन का लेखा-जोखा सचिव गोपी कृष्ण की बोखला, कोषाध्यक्ष ब्रजकिशोर बघेरा ने प्रस्तुत किया।
विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष रामस्वरूप व वैष्णव ब्रिगेड के संरक्षक दिनेश वैष्णव ने बताया कि विवाह सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न होने पर सभी समाज बंधुओं का हार्दिक आभार जताया ! बैठक में, परमेश्वर अरणीया, रामस्वरूप भाटोलाव, सतीश खिड़की गेट प्रकाश , मुकेश बड़ला, महावीर छगनपुरा, गोविंद अस्थल, सहित समाज बंधु मौजूद थे।