धानेश्वर धाम में चल रही श्री मद्भभागवत कथा में भाव है तो भगवान है का वर्णन किया!
बुधवार, 4 मई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) वैष्णव बैरागी समाज सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में धानेश्वर धाम में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस की कथा के अंतर्गत श्री शिवम कृष्ण जी महाराज ने कथा का वाचन करते हुए कहा की (भाव है तो भगवान है) दुर्योधन के पास छप्पन भोग थे, किंतु भाव नहीं था ,इसीलिए भगवान ने छप्पन भोग ठुकरा कर, विदुरानी के घर जाकर ,प्रेम से केले के छिलकों का भोग लगाया। आज की कथा के अंतर्गत विदुर चरित्र ,कपिल देवहूति संवाद एवं भगवान शंकर के पावन चरित्र का वर्णन किया गया एवं भगवान शंकर और मां पार्वती की झांकी के दर्शन सभी श्रोताओं को प्राप्त हुए। आयोजन समिति अध्यक्ष खुशीराम वैष्णव , सेवा समिती अध्यक्ष हरिद्वार दास ने बताया की कथा के चतुर्थ दिवस अर्थात कल की कथा में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा आप सभी कथा श्रवण के लिए सादर आमंत्रित हैं।