-->
महाप्रसादी के साथ सम्पन्न हुआ   मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव

महाप्रसादी के साथ सम्पन्न हुआ मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।उमा जी का खेड़ा गांव में श्री संकट मोचन हनुमान और श्री देवनारायण भगवान के नवनिर्मित मन्दिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव व  पंचकुंडात्मक श्री राम महायज्ञ के  अवसर पर संगीतमय सुन्दर काण्ड पाठ  कथावाचक डॉ.मिथिलेश नागर मन्दसौर के मुखारबिंद से हुआ। डॉ. मिथिलेश नागर और श्री बानोड़ा बालाजी के मुख्य महन्त पण्डित कैलाश शर्मा ने श्री राम दरबार की मूर्ति के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। भूरा लाल धाकड़ ने कथावाचक व पण्डित कैलाश शर्मा का माला व साफा बंधवाकर स्वागत किया।कथावाचक डॉ. मिथिलेश नागर ने  सुन्दर काण्ड के दौरान माताओं-बहनों को बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार व संस्कृति से जुड़े रहने का संकल्प दिलाया।साथ ही लोगों से कहा की व्यक्ति स्वयं से पहले राष्ट्रधर्म एवम् समाज हित में अपना उत्तरदायित्व निभाएं। रविवार को श्री संकट मोचन हनुमान  व  श्री देवनारायण भगवान के मन्दिर में आचार्य राम विलास शर्मा के साथ पंडितों द्वारा  विधिवत मंत्रोचार से मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव हुआ।पंच कुंडात्मक श्री राम महायज्ञ में सभी ग्रामीणों ने 9 दिन तक  आहुतियां प्रदान कर महाआरती के साथ पूर्णाहुति की गई। सोमवार को महाप्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। जिसमें क्षेत्र के करीब 15 हजार श्रद्धालुओं ने महाप्रसादी ग्रहण की।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article