-->
केकडी में वैष्णव बैरागी महासभा विकास समिति के तत्वावधान में सामूहिक विवाह सम्मेलन 16 मई को 22 जोडे बंधेंगे परिणय सूत्र में!

केकडी में वैष्णव बैरागी महासभा विकास समिति के तत्वावधान में सामूहिक विवाह सम्मेलन 16 मई को 22 जोडे बंधेंगे परिणय सूत्र में!

 बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) 
 वैष्णव बैरागी महासभा विकास समिति केकड़ी के तत्वाधान में वैष्णव बैरागी चतुर्थ आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन 16 मई  व शिव प्राण प्रतिष्ठा समारोह 14-15 मई को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सामूहिक विवाह सम्मेलन न्यू गोकुल नगर अजमेर रोड, केकड़ी पर आयोजित होगा।
वैष्णव बैरागी विकास समिति के अध्यक्ष सीताराम  वैष्णव डाबर ने बताया कि 16 मई की वैशाख सुदी पूर्णिमा को 22 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेगे जिनको लेकर विभिन्न समितियों का गठन किया गया है।
सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष रामस्वरूप वैष्णव चोसला ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में 
मुख्य अतिथि- माननीय डॉ रघु शर्मा  पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं केकड़ी विधायक गुजरात चुनाव प्रभारी 
 विशिष्ट अतिथि - सागर  शर्मा युवा कांग्रेस नेता, नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश  साहू,राजेंद्र  भट्ट साहब राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के सदस्य , शैलेंद्र सिंह शक्तावत अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, डॉ मनोज  आहूजा मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष एवं
आनंदीलाल  वैष्णव उपायुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण,श्रीमती तारामति  वैष्णव जिला आबकारी अधिकारी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे! 
वैष्णव बैरागी विकास समिति के कोषाध्यक्ष बज्रकिशोर वैष्णव बघेरा व वैष्णव ब्रिगेड के संरक्षक दिनेश वैष्णव ने बताया कि  14 मई को शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा। सामूहिक विवाह सम्मेलन में आयोजन समिति में पाणिग्रहण एवं मंडप व्यवस्था समिति मे रतन दास  तस्वारिया बासा, राजाराम दतोब, राधेश्याम  अरनिया, हरि ओम  चोसला , राम गोपाल  गुड़गांव।
 जोड़ा पंजीयन समिति -मे  सत्यनारायण कोहड़ा बजरंग  बड़ला राम गोपाल  गणपतिया खेड़ा
 सामग्री वितरण समिति- जुगल किशोर चौसला ,मुकेश बड़ला, बनवारी  मानपुरा, पुरुषोत्तम  केरोट, राधेश्याम  डाबर, भंवर लाल  बिजवाड़, 
 मंच संचालन व्यवस्था - गोपी कृष्ण  बोगला, अशोक  बोराडा, दिनेश  साइकिल वाले, 
 भोजन व्यवस्था-  उमाशंकर  चौसला, परमेश्वर  अरणीया,
 चिकित्सा व्यवस्था- नवल  वैष्णव कोटडी, दिनेश  वैष्णव देवली, मनोज  वैष्णव बिजवाड़, दिनेश  वैष्णव रणजीतपुरा,सहित वैष्णव ब्रिगेड के सदस्य एवं युवा सदस्य  सेवाएं देंगे!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article