-->
जनसुनवाई में पेयजल और बिजली का छाया मुद्दा

जनसुनवाई में पेयजल और बिजली का छाया मुद्दा

 

फूलियाकलां@मेवाड़ न्यूज़। फूलियाकलां कस्बे के ग्रामपंचायत भवन में जनसुनवाई आयोजित हुई। जिसमें बिजली पानी का मुद्दा छाया रहा। 
सरपंच मुकेश कुमार ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी के निर्देशानुसार जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने बिजली पानी  को लेकर अपनी समस्याएं बताई। जिनके समाधान को लेकर शिकायत संबंधित विभाग को भेजी गई।
ग्रामीणों ने अघोषित बिजली कटौती की समस्या के बारे में बताया कि बिजली कटौती का समय निर्धारित नही होने से आमजन को समस्या हो रही हैं। रात्री में कटौती होने से चोरी की वारदात का भय भी बना रहता हैं। वहीं पानी की समस्या को लेकर बताया कि चंबल का पानी पहुंचने के बावजूद भी नियमित पानी उपलब्ध  नहीं हो रहा।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आंगनबाड़ी भवन के पट्टे बनवाने की मांग की।
इस दौरान सरपंच मुकेश कुमार, एलडीसी सुखदेव बैरवा, प्रधानाचार्य लालमोहन कश्यप, प्रधानाचार्य शंकरलाल जाट, पटवारी फूलचंद, ग्रामसेवक कालूराम रेगर, अभय कुमार चौबे सहित पंचायत सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article