पुलिस थानाधिकारी चौधरी का जनप्रतिनिधियों ने स्वागत अभिनंदन किया!
बुधवार, 15 जून 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पुलिस थाने में नवनियुक्त थानाधिकारी गजराज चौधरी का जनप्रतिनिधियों ने स्वागत अभिनंदन किया! हुरडा क्षेत्र के युवा जनप्रतिनिधियों ने हुरड़ा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ के नेतृत्व में गुलाबपुरा थाना के नये थानाधिकारी गजराज चौधरी का माला एवं सिरोपाव बधंवाकर स्वागत अभिनंदन किया। गुलाबपुरा थाना अधिकारी सतीश मीणा के स्थानांतरण के बाद गजराज चौधरी की नियुक्ति हुई है। थाना अधिकारी चौधरी ने प्रधान राठौड़ सहित सभी जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद आभार प्रकट करते हुए बताया कि जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस प्रशासन की सामजस्यता पूर्ण रवैये से ही अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाई जा सकती है।
सोशल मीडिया पर गलत एवं भ्रामक अफवाहें से सचेत रहने , क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस प्रशासन को देने सहित मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करने,
किसी भी धर्म जाति , समुदाय के प्रति सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करेने की अपील की।
इस दौरान हुरडा उप प्रधान प्रतिनिधि रमेश कुमार प्रजापत, सरपंच संघ भीलवाड़ा जिला उपाध्यक्ष हेमराज चौधरी ,टोकरवाड सरपंच कैलाश चौधरी भोजरास सरपंच फूलचंद जाट, समाजसेवी रामराज गोदारा, एडवोकेट राम कुमार प्रजापत, पंकज चौधरी इत्यादि मौजूद थे।