ग्राम पंचायत दांतडा में प्रशासन गांवो के संग अभियान फाॅलोअप शिविर का आयोजन किया गया!
बुधवार, 15 जून 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम पंचायत दांतडा में प्रशासन गांवो के संग फॉलोअप शिविर का आयोजन किया गया!
राजस्थान सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन को लाभ देने के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दातडा में प्रशासन गांव के संग फॉलो अप कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी, पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, तहसीलदार शिल्पा चौधरी, विकास अधिकारी डॉ महेंद्र सिंह मेहता, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी भागीरथ मीणा ने आमजन के परिवेदनाओं को स्वीकार कर स्थाई समाधान के लिए संबंधित विभाग को आदेशित किया। शिविर में दातडा,फलामादा,जालमपुरा,अटांली,खेजडी के व्यक्तियों ने अपनी समस्याओं से प्रशासनिक अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया। जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने शीघ्र ही समस्या के समाधान हेतु आश्वस्त किया । शिविर में अटांली ग्राम पंचायत के जरूरतमंद परिवारों को निशुल्क आवासीय पट्टे भी वितरण किए गए। शिविर मे नायब तहसीलदार श्यामलाल आमेटा, महिला एवं बाल विकास विभाग मीनाक्षी यादव, दातडा सरपंच धापु देवी,फलामादा सरपंच महिपाल सिंह चुंडावत खेजड़ी सरपंच प्रतिनिधि दिलीप सिंह राठौड़ अटांली सरपंच दुर्गा सिंह राठौड़, जालमपुरा सरपंच प्रतिनिधि गोपाल लाल बेरवा, सरपंच प्रतिनिधि गोविंद जाट, लक्ष्मण सिंह राठौड़, ग्राम विकास अधिकारी मनोज कुमार चौधरी, ज्योति पारीक, रामदयाल चौधरी ,तेज सिंह, नरेगा सहायक, पंचायत सहायक एवं सभी विभागों के विभागीय अध्यक्ष सहित कर्मचारी मौजूद थे।