श्री श्याम बाबा की विशाल भजन संध्या में झूम उठे श्रोतागण!
गुरुवार, 16 जून 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजमहल सिटी हुरड़ा रोड पर बुधवार रात्रि को बाबा श्याम की विशाल भजन संध्या आयोजित की गई! श्री श्याम सखा मित्र मंडल के तत्वाधान में आयोजित भजन संध्या में बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार किया गया व , इत्र वर्षा हुई। भक्तो ने ज्योत के दर्शन किये। बड़ी संख्या में भक्तो ने भजनों का आनन्द लिया। भजन गायक कलाकार अभिषेक दाधीच ,सुगना जांगिड़, अक्षी नागर, अमित नामा ,ओर रश्मि शर्मा , ने शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी। श्याम बाबा की भजन संध्या में पूर्व विधायक
हगामी लाल मेवाड़ा, प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़, पालिकाध्यक्ष सुमित काल्या , पूर्व पालिकाध्यक्ष करतार सिंह राठौड़, मधुसूदन पारीक , पूर्व सरपंच कैलाश जाट, विनोद पुरोहित ,रामपाल साहू ,संजय गांधी ,राजकुमार सोनी ,राहुल काबरा ,जितेंद्र सिंह ,राजेन्द्र सिंह ,भंवर सिंह ,एनके सिंह ,प्रदीप उपाध्याय इत्यादि मौजूद थे।