सहायक सचिव पर मस्टरोल ऑनलाइन करने में लापरवाही का आरोप
शनिवार, 18 जून 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी) आरोली ग्राम पंचायत के नरेगा श्रमिकों ने उपखण्ड अधिकारी को शिकायत कर सहायक सचिव पर मस्टरोल ऑनलाइन करने में लापरवाही का आरोप लगाया। शिकायत में बताया कि रसदपुरा में प्लांट के सामने नाड़ी गहरी करने का कार्य किया गया।जिसमें मस्टरोल क्रमांक 9467 से 9541 था।इसमें से मस्टरोल क्रमांक 9473 से 9541 तक के मस्टरोल मेट चंचल टाक के पास थे।
इनमें नरेगा श्रमिकों ने 10 से 13 दिन तक काम किया।जिसका इंद्राज मस्टरोल में दर्ज हैं। लेकिन सहायक सचिव राजमोहन मीणा द्वारा ऑनलाइन मस्टरोल फीड में श्रमिकों की 70-80 फीसदी हाजरियों की कटौती कर दी गई।
जबकि सभी श्रमिकों ने कार्यस्थल पर कार्य किया है।शिकायत में आरोली ग्राम पंचायत के सभी नरेगा कार्यस्थलों की जांच करवाने पर बड़ा घोटाला सामने आने की बात भी कही गई। गौरतलब है कि सहायक सचिव राजमोहन मीणा पर राणाजी का गुढ़ा ग्राम पंचायत में कार्यरत रहते लॉकडाउन-2020 के दौरान गरीब तबके के लोगों को राशन मुहैया कराने की एवज में पैसे लेने के आरोपों पर एपीओ किया गया था।